भाजपा नेता कौल सिंह ने 12/20 क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुनीश के अंतर्गत आने वाले उरमण व बाहली गाँव में आपदा प्रभावित परिवारों का दुख दर्द साँझा किया और लगभग 15आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री में राशन किट व कंबले बाँटी

रामपुर बुशहर, 2 सितम्बर

शनिवार को भाजपा नेता एवं आर्यव्रत सोसाइटी के अध्यक्ष कौल सिंह ने रामपर विधानसभा के अंतर्गत  आपदा प्रभावित 12/20क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुनीश के अंतर्गत आने वाले उरमण व बाहली गाँव में मौके पर जाकर प्राकृतिक आपदा के चलते वहाँ पर हुए भारी नुक्सान का जायजा लिया!

कौल सिंह ने कहा कि उन्होंने उक्त पंचायत में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल पूछा और पीड़ितों को आर्यव्रत सोसाइटी के माध्यम से राहत के रूप में राशन किट व कंबले वितरित की!!

उन्होंने कहा बीते अगस्त माह में हुई भारी बारिश की वजह से उक्त क्षेत्र में आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।जिसमें मुनीश पंचायत के उरमन व बाहली में 11परिवारों को मकान क्षतिग्रस्त होने से बेघर होना पड़ा है,इसके अलावा यहां लोगों का भारी बरसात से ग्रामीणों के सेब बागीचों फसलों, घरों के नुकसान होने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है!

उन्होंने कहा कि 12/20क्षेत्र की मुख्य सड़क के एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अभी भी अवरुद्ध होने से क्षेत्र के लोगों मे सरकार एवं प्रशासन के प्रति खासा रोष है।उन्होंने कहा बागवानो को सेब फ़सल को लें  जाने में बहुत परेशानी हों रही है,वहीं गैस सिलिंडर की किल्ल्त से भी ग्रामीणों को काफ़ी दिक्क़ते पेश आ रही है,और सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों की भी गंभीर होकर सुध नहीं ली जा रही है,

उन्होंने कहा सरकार एवं प्रशासन क्षेत्र में आपदा से उत्पन्न अव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने में नाकाम साबित हुई है,और आपदा प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें मदद देने में भी पूरी तरह असफल हुए है!

उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से आपदा पीड़ितों को शीघ्र उचित मुवावजा राशि देने और क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को यथाशीघ्र बहाल करने की मांग उठाई है!

इस मौके पर भाजपा मंडल रामपुर के उपाध्यक्ष एवं उप प्रधान ग्राम पंचायत कुहल महिंदर मेहता,जिला कार्यसमिति सदस्य शीशी राम,आर्यव्रत सोसाइटी के महामंत्री ओम बगैई, प्रेस सचिव भाजपा मंडल रामपुर सौरभ गौतम, पार्टी कार्यकर्त्ता ओम प्रकाश भलैई, अशोक कुमार,मोहन नेगी, लीला ठाकुर आदि विशेष रूप से मौजूद रहें! 

फोटो सहित

रामपुर बुशहर : नुकसान का जायजा लेते हुए! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *