महादेव कोटेश्वर देवता के भजन का कुलदीप सिंह राठौर ने किया विमोचन

शिमला, 6 फरवरी

मास्टर भाविक राजा आज प्रदेश के बाल कलाकारों में एक चर्चित चेहरा बन चुका है l अपनी सुरीली गायकी के लिए प्रसिद्ध इस बालक ने अपनी इस 10 वर्ष की आयु में ही कई परचम लहरा दिए हैं l चाहे हम बात करें पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सम्मान की या फिर उपायुक्त शिमला द्वारा ” चुनाव आईकन ‘ चुनने की l इस बालक के हर कार्य में कलाकारी की खुशबु देखते ही बनती है l
कुमारसेन के एतिहासिक दरबार ग्राऊंड में नवनिर्वाचित विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने मास्टर भाविक द्वारा गाए गए कोटेश्वर देवता के मेला चार साला पर आधारित एक बेहद सुरीले भजन का विधिवत विमोचन किया l इस विमोचन के ग्राऊंड में बैठे हजारों दर्शक गवाह बने l
“महादेव कोटेश्वर राजा” नाम से यह गीत मेला चार साला का संक्षिप्त परिचय करवा रहा है l इस गीत का लेखन अमृत कुमार शर्मा ने किया है तथा संगीत कैलाश त्तथा बलदेव द्वारा दिया है l

मास्टर भाविक की गायकी की तो वैसे य़ह दमदार शुरुआत ही मानी जा सकती है जिसमें इन्होंने अब तक 26 गीत अपनी आवाज में दे कर सभी का मन मोह लिया है l इसी तरह बतौर चुनाव आईकन जो गीत युवा पीढी को जागरुक करने के लिए इन्होंने गाया, उससे भी समाज मे एक सकारात्मक संदेश गया l
सभी तथ्यों को देखते हुए रामपुर के प्रशासनिक एवं उप मंडल अधिकारी श्री सुरिन्दर मोहन जी ने एक विशिष्ट समारोह के दौरान उपायुक्त शिमला श्री आदित्य नेगी जी के कर कमलों द्वारा इस बालक को सम्मानित करवाते हुए ‘ बुशहर के एम्बेसेडर ‘ का खिताब दिया तथा भविष्य में इस बालक को हर प्रकार का मंच प्रदान करने का आश्वासन भी दिया l
पत्रकारो को भाविक ने बताया कि बहुत जल्द उनकी ” श्री राम महिमा ” नाम से संक्षिप्त रामायण तैयार होने वाली है, जिसे देश की एक प्रतिष्ठित संगीत कंपनी बनवा रही है l इसको जिला शिमला के ही मशहूर लेखक एवं सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी अमृत कुमार शर्मा ने लिखा है ।
कोटेश्वर महादेव की इस भक्ति नाटी के फिल्मांकन में मंदिर के भंडारी श्री लायक राम पुजारी श्री माथू राम शर्मा, हीरा लाल भारद्वाज, बॉबी गौतम का सराहनीय योगदान रहा ।

भविक शर्मा को संगीत विरासत में मिली है, उनके पिता डॉक्टर कपिल शर्मा एक निपुण चिकित्सक के साथ साथ प्रदेश के जाने माने गायक, संगीतकार भी है,उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अनेकों बुलंदिया छुई है, उन्ही के सपूत्र भविक भी उनके पदचिन्हों पर चल कर अपनी स्कूली शिक्षा के साथ साथ संगीत में भी अपना हुनर निरंतर प्रस्तुत कर रहे हैं ।
कोटेश्वर महादेव की सतुती नाटी के विमोचन के अवसर पर विधायक श्री कुलदीप सिंह की पत्नी श्रीमती तृप्ता राठौर, अतुल शर्मा, परवीन वर्मा, महिंदर वर्मा, सुनील डोगरा, अनिल डोगरा, हेमिंदर शोनक, योध् राज ठाकुर, बीनू कंवर, राजेश कुमार, अनिल वर्मा, संदीप ठाकुर, योगराज पराशर, कपिल पराशर, कृष्ण लाल, केहर सिंह खाची, राजिन्द्र वर्मा, सुधीर भेक, सुरिंदर गुप्ता, जवाहर लाल शर्मा ,रमेश वर्मा, सुभाष अग्रवाल, समस्त महिला मंडल , समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान, कुमारसैन के प्रबुद्ध पत्रकार वर्ग, उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *