रामपुर बुशहर,23 जुलाई मीनाक्षी
ग्राम पंचायत डंसा, विकास खंड रामपुर, जिला शिमला द्वारा हाल ही में मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में 17 हजार रुपए
की सहायता राशि प्रेषित की गई है। यह राशि एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह नेगी के माध्यम से भेजी गई। यह राशि ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वर्गों – ग्रामवासियों, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा महिला मंडलों द्वारा स्वेच्छा से एकत्रित की गई है। सभी वर्गों ने एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए इस पुनीत कार्य में भाग लिया।
इस सहयोग राशि को बैंक ड्राफ्ट संख्या 002200 के माध्यम से एक्सिस बैंक शाखा रामपुर से मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम प्रेषित किया गया है। इसमें प्रमुख योगदानकर्ताओं में ग्रामवासी – जगुनी से 7 हजार
480 रूपए , पीपीएस राय शरण डंसा स्कूल के छात्र-छात्राओं से 5 हजार 20 रूपए महिला मंडल – सनेई से ₹ 2 हजार 6 सौ रुपए तथा ग्रामवासी – कराली से 2 हजार रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ है।
ग्राम पंचायत डंसा की ओर से समस्त सहयोगियों का ग्राम पंचायत प्रधान ने आभार व्यक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन्होंने मानवीय संवेदना एवं एकजुटता का परिचय देते हुए इस नेक कार्य में भागीदारी निभाई। पंचायत ने आग्रह किया है कि यह राशि शीघ्रता से मंडी जिला के प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाए, जिससे उन्हें इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसडीएम रामपुर के माध्यम से प्रेषित करते हुए।