रामपुर बुशहर,6 मार्च
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं प्रधान ग्राम पंचायत नाथपा आर.पी नेगी युल्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि की घोषणा से हिमाचल प्रदेश की लाखों महिलायें बहने जिनकी उम्र अठारह साल से ऊपर है उन सबके लिए लाभान्वित होंगी ,इस वित्तीय वर्ष से प्रत्येक माह 1500 रुपये सबको देने की घोषणा शानदार घोषणा है सुखु की सरकार अपने हर एक वादे को समय से पहले ही पूरा कर रही है !ये योजना प्रत्येक माता और बहनो को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ! इस वित्तीय संकट में मुख्यमंत्री एक शानदार सेनापति की तरह इस प्रदेश की बागडोर को सँभाल रहे है , युवा कांग्रेस हर एक कदम अपने सरकार और मुख्यमंत्री के साथ डट कर खड़ी है। ,आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हिमाचल से जीत के साथ लोकतंत्र बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी !