रचोली पाठशाला की छात्रा नैनसी लेगी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग 

रामपुर बुशहर, 26 नवम्बर

उपमंडल रामपुर में शनिवार को रामपुर वुशहर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रचोली की छात्रा नैनसी पुत्री कपील देव  कक्षा आठवीं का चयन राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। बताते चलें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में 30 वीं जिला स्तरीय साईस चिल्ड्रन क्राग्रेस का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले ब्लॉक स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में किया गया था।ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रचोली के छात्र मुकेश एवम नैनसी ने सीनियर व जूनियर वर्ग की साईस एक्टिविटी कार्नर में भाग लिया व प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके उपरांत दोनों ही छात्रों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रचोली की छात्रा नैनसी जोकि आठवीं कक्षा की छात्रा है ने साइंस एक्टिविटी कार्नर जूनियर वर्ग (ग्रामीण) में पहला स्थान हासिल किया। अब इस छात्रा का चयन राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है।इस उपलब्धि को हासिल करने पर प्रधानाचार्य जयन्ती धीमान ने छात्रा को ढेर सारी बधाईयां  व  आशीर्वाद दिया और साथ ही विशेष रूप से शिक्षिका रेखा बंसल व मदन शर्मा को भी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *