राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन किचन गार्डन को व खेल परिसर का किया सौंदर्यीकरण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन किचन गार्डन को व खेल परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया। तत्पश्चात आज बौद्विक सत्र में आयुर्वेदा दत्तनगर से डा0 सुमेश कटोच जी ने शिरकत की सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम सिंह भी उपस्थित रहे उन्होंने डॉ0 सुमेश क्टोच का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया । कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र लक्टू व निशा कुमारी ने बौद्विक प्रमुख को टोपी व बैज लगाकर समान्नित किया बौद्विक प्रमुख ने शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवी को अपने विचारों से अवगत करवाया उन्होंने अपने व्यक्तत्व में स्वास्थ्य के बारे में अहम कदम रखने को कहा इसके साथ-साथ पौष्टिक आहर लेने के कई फाइदों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की उन्होंने स्वयंसेवी से मोबाइल के दुरूपयोग होने से हमारे जीवन में पड़ने के बारे में भी महत्वपूर्ण विचार रखे। इस बौद्विक चर्चा में विद्यालय के अध्यापक व प्रवक्ता मनीषा सोनी, मनीषा सोनी, विनोद नेगी, हेम राज शर्मा, रमेश विमल, सुशील, नमन वशिष्ट, बी0एड0 कॉलेज से आए प्रशिक्षु अध्यापक रश्मि, इन्दु, सुनील, किरण, ललिता, वन्दना, मीनाक्षी इत्यादि ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *