रामपुर बुशहर, 2 अक्टूबर मीनाक्षी
27.09.2025 से लेकर 29.09.2025 तक हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्लस्टर-6 की तरफ से डी ए वी रामपुर के छात्रों ने विभिन्न स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन डी ए वी हमीरपुर और डी ए वी शिमला में किया गया था । इन प्रतियोगिताओं में डी ए वी रामपुर के विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है :
योग छात्रा वर्ग (14वर्ष) – स्वर्ण पदक
प्रिशा डोगरा , अद्विका ,खनक बंसल , दिग्वी
एकल योग छात्रा वर्ग (14वर्ष) -स्वर्ण पदक
प्रिशा डोगरा
योग छात्र वर्ग (14वर्ष) – रजत पदक
दिव्यांश गोयल , धैर्य बंसल ,रियान कनैन, विवान कनैन
एकल योग छात्र वर्ग (14वर्ष) – रजत पदक
रियान कनैन
मुक्केबाजी छात्रा वर्ग ((14वर्ष) -)-स्वर्ण पदक
अद्विती
मुक्केबाजी छात्रा वर्ग (17वर्ष) – स्वर्ण पदक
अंशिका भैक
कराटे छात्र वर्ग – (14वर्ष) – स्वर्णपदक
मनाविक कपाटिया
कराटे छात्र वर्ग – (14वर्ष) – कांस्य पदक
कार्तिक
प्रधानाचार्य महोदय अकलुष महाजन जी ने अपने उद्बोधन में सभी विजय प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की , बधाई दी और क्लस्टर प्रभारी श्रीमती मुक्ता चौहान जी का आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्रों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया , खेलकूद के महत्व को समझाया और साथ में उज्जवल भविष्य की कामना की।