रामपुर एचपीएस द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन, बीबीएमबी की टीम बनी विजेता 

रामपुर बुशहर,31 मार्च योगराज भारद्वाज

रामपुर एचपीएस द्वारा  23वें  आइसीपीएसओ कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत रूप से समापन रविवार को किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  अभय शंकर शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक, वित्त एवं लेखा विभाग व  सुनील चौधरी, परियोजना प्रमुख, एलएमईपी उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन में कुल दो मैच खेले गए।

पहला मैच टीम एनएचपीसी व पीजीसीआइएल के मध्य तृतीय स्थान के लिए खेला गया व  पीजीसीआइएल की टीम ने एनएचपीसी को हराकर तीसरा स्थान इस टूर्नामेंट में पक्का किया। फाईनल मैच बीबीएमबी व एसजेवीएन की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों द्वारा उमदा प्रदर्शन किया व एक दूसरे को काँटे की  टक्कर देते हुए बीबीएमबी की टीम ने एसजेवीएन को 29-26 (3 अंकों से) हराया। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा और दर्शकों ने भी मैच का भरपूर आनंद उठाया।अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कबड्‌डी टूर्नामेंट के विधिवत समापन की घोषणा की। इसी के साथ विभागाध्यक्ष शैलेश दत्त द्वारा धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *