रामपुर एचपीएस द्वारा  292.3311 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर अब तक का सितम्बर माह का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान किया स्थापित 

रामपुर बुशहर,1 अक्तूबर योगराज भारद्वाज

रामपुर एचपीएस द्वारा  292.3311 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर अब तक का सितम्बर माह का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है। रामपुर जल विद्युत स्टेशन ने 30 सितंबर को 292.3311 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन पूर्ण कर अब तक का सितम्बर माह का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि ने वर्ष 2022-23 के 290.4085 मिलियन यूनिट के रिकार्ड को तोड़ दिया। साथ ही जुलाई से सितम्बर माह की तिमाही का भी यह अब तक का  रहा है। इस तिमाही के दौरान  955.6157 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन पूर्ण कर एसजेवीएन के इतिहास में स्वर्ण पन्ने जोडे़ हैं। इस तिमाही में इससे पूर्व वर्ष 2021-22 के 944.740 मिलियन यूनिट के रिकार्ड को तोड़ दिया।

इस ऐतिहासिक पल पर परियोजना प्रमुख  विकास मारवाह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी के कठिन परिश्रम, समर्पण एवं कतर्व्य निष्ठा की सराहना की है। इस उपलब्धि पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  सुशील शर्मा ने भी बधाई दी। परियोजना प्रमुख ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  सुशील शर्मा का आभार व्यक्त किया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप यह संभव हो पाया है। उन्होंने विशेष रूप से आपरेशन एंड मेंटेनेंस टीम के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *