रामपुर एचपीएस ने मनाया 36वाँ स्थापना दिवस

रामपुर बुशहर, 25 मई

रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा एसजेवीएन के 36वें स्थापना दिवससमारोह  बड़े हर्षोंल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम  रवि चन्द्र नेगी कार्यपालक निदेशक व परियोजना प्रमुख व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने परियोजना निर्माण कार्यों के दौरान दिवंगत हुए साथियों को परियोजना मेमोरियल, दत्तनगर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त  रवि चन्द्र नेगी ने खेल मैदान, दत्तनगर में एसजेवीएन का ध्वजारोहण कर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित किया। परियोजना प्रमुख द्वारा यह संदेश दिया गया कि रामपुर एचपीएस सामाजिक दायित्व नीति के तहत सामाजिक कल्याण एवं उत्थान के लिए सदैव तत्पर है! 

इसी कड़ी में महिलाओं, युवाओ को प्रशिक्षण, बाल विकास, स्वच्छता एवं खेती संबंधी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।  हाल ही में परियोजना द्वारा 1.17 लाख की राशि से रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना के तहत बीपीएल परिवार की 15 महिलाओं को प्रसव से पहले और बाद में स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू 5 हजार रूपये की राशि और 1 हजार रूपये की राशि का पोषाहार प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत बाडी और खरगा में क्रमशः 7 एवं 12.65 लाख की राशि से सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया।

 ग्राम पंचायत निरसू में 12.65 लाख की राशि से बैठने की वयवस्था की जा रही है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला और राजकीय उच्च विद्याालय कोयल में 5.25 लाख की राशि से चार यूनिट शौचालयों का निर्माण किया गया।

  नेगी ने बताया कि परियोजना निरन्तर विद्युत उत्पादन कर प्रगति की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय परियोजना से जुड़े प्रत्येक कर्मचारी को जाता है। परियोजना प्रमुख ने सभी को प्रेरित करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी साथ ही अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  नन्द लाल शर्मा का संदेश सभी कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया। 

 परियोजना प्रमुख  रवि चन्द्र नेगी को वर्ष 2022-23 में उनके सराहनीय कार्यों के लिए एसजेवीएन प्रबंधन द्वारा प्रशंसा पत्र एवं एसजेवीएन स्टार अवार्ड की ट्राफी भेजी गई थी! जिसे डॉ0 विवेक आनंद सुरीन, मुख्य चिकित्साधिकारी ने वरिष्ठ प्रमुख को प्रदान किया। 

    स्थापना दिवस के कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में कर्मचारियों के परिवार जनों के लिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए फन गेम्स का आयेजन किया गया। बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगिताओं ने खूब समा बांधा और आवासीय कॉलोनी दत्तनगर के सभी  बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  बच्चों के मनोबल एवं खेलभावना को बढ़ाने लिए सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

    शाम को 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि डॉ0 विवेक आनंद सुरीन, मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर एचपीएस एवं  हेमा सुरीन,  मुक्ता चौहान, प्रींसीपल डी0ए0वी0 दत्तनगर एवं समस्त विभागाध्यक्ष द्वारा प्रेक्षागृह, दत्तनगर में दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में सोलन के रूद्राक्ष बैंड के कलाकारों  गीता भारद्वाज एवं जम्मू के  ललित ने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा दर्शक भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए झूमने लगे। 

    फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : कार्यक्रम के दौरान अधिकारी व अन्य! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *