रामपुर बुशहर,30 जुन मीनाक्षी
शिमला जिला की तहसील रामपुर के अंतर्गत आने वाली गानवीं पंचायत के मुहाल पश्गांव शुमाया के पास देर रात प्राकृतिक आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आसपास क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिससे अचानक आई बाढ़ ने स्थानीय पशुपालकों की बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना में कुल 35 बकरियों के बह जाने की पुष्टि हुई है। ये सभी बकरियां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जंगल के पास बनी बाढ़ों में रखी गई थीं। तेज बारिश और बाढ़ का पानी इतनी तेजी से फैला कि पशुपालक बकरियों को नहीं बचा सके। प्रभावित पशुपालकों में राम लोक की 6, रूप सिंह की 5, गोपाल नेगी की 5, हरि सिंह की 6, देवेंद्र सिंह की 9 और प्रकाश वर्मा की 4 बकरियां बाढ़ में बह गईं।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पश्गांव के निवासी हैं और भेड़-बकरी पालन से अपनी आजीविका चलाते हैं। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से न सिर्फ उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी वे बेहद आहत हैं।
प्रशासन की ओर से घटना स्थल का जायजा लिया गया और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभावित पशुपालकों को उचित मुआवजा और राहत प्रदान की जाएगी। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की है।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : भेड़ बकरियां बह कर हुई मौत।