रामपुर बुशहर,22 मार्च
हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत रामपुर में गिरोह के एक महिला और एक पुरुष दोनों से 3 मार्च को 26.68 ग्राम चिट्ठा के साथ पकड़े गए थे। जांच में इनके नेटवर्क में 60 से 70 लोगे कि सूची निकली है जिन में से 21 मार्च को 9 अन्य को गिरफ्तार किया गया और अब इस मामले में कुल 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है,
उल्लेखनीय है कि 03.03.2025 को सोहन लाल पुत्र दिवान चंद निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष व गीता श्रेष्ट पुत्री रमेश श्रेष्ट निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मण्ड़ी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष के कब्जा से 26.68 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया था। दोनों के मोबाइल फोन व जेवरात/ गहनों को जब्त किया गया , जिसकी कुल कीमत करीब 4,50,000/- रुपये आंकी गई है। दोनों चिट्ठा तस्करो के बैंक खातों में जमा राशि कुल 4,72,537/- रुपये को भी फ्रीज की गई है। अभियोग में अन्वेषण के दौरान financial transactions की जांच की गई तथा पाया गया कि इन दोनों के बैंक खातों से करीब 88 लाख रुपये का लेन देन हुआ है।अभी तक उपरोक्त दोनों आरोपीयों की कुल 9,22,537 ( नौ लाख बाईस हजार पांच सौ सैंतीस ) रुपये की सम्पति को जब्त किया जा चुका है। इन दोनों आरोपीयों के साथ चिट्टा/ हेरोइन की खरीद फरोख्त में संलिप्त करीब 60 से 70 लोगों को सुचीबद्ध किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह के संपर्क में 60-70 लोग थे, जो नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस इन सभी की पहचान कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है।
रामपुर और शिमला के 9 और आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में गहराई से जांच करते हुए पुलिस ने 21 मार्च 2025 को 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
1. आदितल राठौर 35 वर्ष गांव पलजारा (रामपुर, शिमला)
2. गगन उमर 31 वर्ष में बाजार (रामपुर, शिमला)
3. नवीन चौहान उमर 26 वर्ष गांव कलमोग (ननखड़ी, शिमला)
4. राजन मैहता 33 वर्ष गांव लेलन (ननखड़ी, शिमला)
5. मोहित अग्रवाल 32 वर्ष शीश महल (रामपुर, शिमला)
6. उज्जवल पंडित 30 वर्ष मेन बाजार (रामपुर, शिमला)
7. संजीव कुमार उमर 30 वर्ष लालसा (रामपुर, शिमला)
8. कुशल चौहान उमर 21 वर्ष गांव कराली (रामपुर, शिमला)
9. राजकुमार 31 वर्ष गांव मतरेवड़ (रामपुर, शिमला)
पुलिस की सख्त चेतावनी: नशे के सौदागरों पर कसेगा शिकंजा
रामपुर के पुलिस उप-मंडल अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी इस अवैध धंधे में शामिल पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों की अपील: युवाओं को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं
इस मामले के खुलासे के बाद स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। वे चाहते हैं कि प्रशासन और पुलिस इस जड़ तक पहुंचे और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए कड़े कदम उठाए।
क्या आगे और गिरफ्तारियां होंगी?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह में जाने के लिए आर्थिक लेन-देन और कॉल डिटेल्स की गहराई से जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।