रामपुर बुशहर,29 ब्योरों
रामपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय सोनू गैंग के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत जिला मण्डी के करसोग क्षेत्र में 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, दिनांक 03 मार्च 2025 को पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू (25) और गीता श्रेष्ठ (25) को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई थी। इसके साथ ही, पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की कुल संपत्ति 9,22,537/- रुपये जब्त कर ली थी।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी हिमाचल प्रदेश में बड़े स्तर पर चिट्टा/हेरोइन की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच आगे बढ़ाई गई, जिसके तहत कुल 21 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था। अब, 29 मार्च को रामपुर पुलिस ने इस गैंग से जुड़े 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए 9 नए आरोपी
1. हुकम चंद उर्फ रिंकू वर्मा (28) – निवासी मनशाणा, तहसील करसोग, जिला मण्डी
2. महेन्द्र कुमार (26) – निवासी चौकी, तहसील करसोग, जिला मण्डी
3. विमल ठाकुर (25) – निवासी चेखवा, तहसील करसोग, जिला मण्डी
4. टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगू वर्मा (39) – निवासी सेरी बंगलो, तहसील करसोग, जिला मण्डी
5. आशीष कुमार (25) – निवासी तकलेच, तहसील रामपुर, जिला शिमला
6. हनिश कुमार (25) – निवासी नांज, तहसील करसोग, जिला मण्डी
7. सौरव (24) – निवासी नांज, तहसील करसोग, जिला मण्डी
8. विजय कुमार उर्फ विशी शर्मा (35) – निवासी खनोरा, तहसील करसोग, जिला मण्डी
9. ललित कायथ (35) – निवासी छलावट, तहसील रामपुर, जिला शिमला
अब तक 30 गिरफ्तारियां, पुलिस की जांच जारी
रामपुर पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर रही है।
रामपुर के उप-मंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि यह मामला प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क उजागर करता है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और जो भी व्यक्ति नशे के व्यापार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें और यदि किसी को इस तरह के किसी अवैध व्यापार की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।