रामपुर पुलिस ने किया कुरीयर के माध्यम से मंगवाई जा रही अवैध दवाईयों की सप्लाई का भांडाफोड, नरेश शर्मा रामपुर ने सभी कुरियर सेवाओं से किया निवेदन इस प्रकार की घटनाओं के बारे में रहें सजग

रामपुर बुशहर,1 सितंबर मीनाक्षी

रामपुर पुलिस द्वारा नशें के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के साथ साथ संदिग्ध दवाईयो की सप्लाई पर भी पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है । 31 अगस्त को थाना झाखडी की टीम व ड्रग इन्सपैक्टर विद्या
सेन नेगी के द्वारा मिलकर कुरियर के माध्यम से मंगवाई गई अवैध दवाईयों के 40 पत्ते जिसमें कुल 400 कैप्सुल प्रीगैबलिन कैप्सूल आईपी -300 मिलीग्राम

की खेप को ज्युरी में जब्त की है। सूचना के मुताबिक ये अवैध दवाईयां शुभम सुनैल पुत्र सोहन लाल निवासी गांव कोटला डा0 ज्युरी तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश
व उम्र 33 साल के द्वारा कुरियर सर्विस डिलीवरी महाराष्ट्र से मगंवाई थी। जो चैकिंग के दौरान शुभम सुनैल संदिग्ध मंगवाई गई दवाईयो के बारे मे कोई भी
प्रिस्क्रिप्शन पर्ची पेश न कर सका। जिस पर शुभम सुनैल के विरुद् ड्रग एवं कौस्मैटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। अपराधीयों द्वारा कुरियर सेवाओं का इस्तेमाल करके इस प्रकार की अवैध दवाईयों एवंम नशीले पदार्थो का आवागमन किया जा रहा है जो मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी
नरेश शर्मा रामपुर ने सभी कुरियर सेवाओं से निवेदन किया कि इस प्रकार की घटनाओं के बारे में सजग रहे व पुलिस को समय – समय पर सूचना देते रहे तथा आगे बतलाया कि इस कड़ी में एएनटीएफ
शिमला का भी अहम योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *