रामपुर पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में 10 आरोपी किए गिरफ्तार, जांच जारी

रामपुर बुशहर,30 जुन मीनाक्षी 

रामपुर उपमंडल की डिटेक्शन टीम द्वारा 13 मई  को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कई आरोपियों को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने गांव कुड़ीधार डाकघर निरथ तहसील रामपुर जिला शिमला स्थित एक रिहायशी मकान में छापा मारकर वहां से 30.88 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) व 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की थी।

इस मामले में जिन पाँच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान 

 1 अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार, निवासी पंडोह, जिला मंडी, उम्र 34 वर्ष, रोहित पुत्र केवल कृष्ण, निवासी नारायण नगर, जिला होशियारपुर (पंजाब), उम्र 40 वर्ष, विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार, निवासी बनोल, जिला मंडी, उम्र 32 वर्ष,  रोशन पुत्र स्वर्गीय धर्म पाल, निवासी पंडोह, जिला मंडी, उम्र 28 वर्ष, पियूष उर्फ रमन पुत्र स्वर्गीय धर्म पाल, निवासी पंडोह, जिला मंडी, उम्र 18 वर्ष मौजूद हैं।

इन सभी के खिलाफ थाना रामपुर में एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

मामले की जांच के दौरान, 26 जून  को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान 

अंकित ठाकुर पुत्र सुरेंद्र सिंह ठाकुर, निवासी निरथ, तहसील रामपुर, उम्र 30 वर्ष,  गौरव पुत्र गोविंद सिंह, निवासी टूटू, तहसील ननखड़ी, उम्र 22 वर्ष (फिलहाल निवासी कुड़ीधार,

इसके बाद 29 जून  को तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान 

अनवर अली पुत्र अली मोहम्मद, निवासी हातोन, तहसील सदर मंडी, उम्र 27 वर्ष,  भानु पुत्र  प्रभी देवी, निवासी अम्बेडकर नगर, तहसील सुंदरनगर, उम्र 25 वर्ष, नरेश कुमार पुत्र जगदीश, निवासी अम्बेडकर नगर, तहसील सुंदरनगर, उम्र 30 वर्ष है।

इस प्रकार अभी तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश और जांच जारी है।

रामपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी  नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो नशे की तस्करी, खरीद-फरोख्त या उपभोग में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज से इस जहर को खत्म किया जा सके। रामपुर पुलिस का यह अभियान युवाओं को नशे से बचाने और अपराध की रोकथाम की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *