रामपुर पुलिस ने युवक व युवती से किया 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद 


रामपुर बुशहर,4 मार्च मीनाक्षी 

रामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष पुलिस दल ने गश्त के दौरान संदेह के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से 26.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।

पुलिस उप-मंडल अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान मु0आ0 गौरव जिष्टू (नंबर 172) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुड़ीधार/निरथ क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन (Temporary No. T1124HP7712N) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बैठे सोहन लाल (निवासी मंडी) और गीता श्रेष्ठ (निवासी मंडी) के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

नरेश शर्मा ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि रामपुर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और जो भी व्यक्ति इस अवैध धंधे में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

रामपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद बढ़ गई है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशा विरोधी अभियान में सहयोग करें और इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *