जिला शिमला रामपुर बुशहर जवाहर बाल मंच (जिसके मुख्य समन्वयक श्री अलोइब चौहान जी है) रीना सिंह द्वारा रामपुर के अन्तर्गत डकोलर में झूगी झोंपड़ियों में रह रहे गरीब बच्चों को मिठाई एवं गर्म कपड़े बांटे गए। आगामी दिनों में भी हमारी संस्था जवाहर बाल मंच द्वारा इस तरह के कार्य किए जाएंगे तथा सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां भी गांव गांव जाकर करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
रामपुर बुशहर, 27 जनवरी