गर्भवती महिलाओं समेत अन्य लोगों ने ली राहत की सांस
रामपुर बुशहर, 27 मार्च
रामपुर के खनेरी अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट डॉ दिनेश ने अपनी सेवाएं एक बार फिर से देनी शुरू कर दी है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों इनका तबादला रामपुर से ठियोग के लिए कर दिया गया था! लेकिन रामपुर बुशहर में गायनोलॉजिस्ट के पद खाली पड़ गए थे! एक भी गायनोलॉजिस्ट यहां पर सेवाएं देने के लिए मौजूद नहीं था ! जिसको लेकर स्थानीय जनता ने भी तबादले का विरोध किया ! इसी को लेकर सरकार ने एक बार फिर से डॉ दिनेश की तैनाती रामपुर के खनेरी अस्पताल में एक बार फिर से कर दी गई है!
वही जानकारी देते हुए एमएस खनेरी अस्पताल डॉ प्रकाश दरोच ने बताया कि सोमवार से खनेरी अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट द्वारा अपनी सेवाएं एक बार फिर से देनी शुरू कर दी है! उन्होंने बताया कि डॉ दिनेश द्वारा यह सेवाएं दी जा रही है!
अब क्षेत्र की जनता को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है! उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य मरीजों को भी यहां पर सुविधा मिलनी शुरू हो गई है!
वही बता दे कि रामपुर का खनेरी अस्पताल 4 जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाता है! यहां पर हर दिन सात आठ सौ के करीब मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं! ऐसे में 2 सो के करीब गर्भवती महिलाएं भी अपना इलाज करवाती है! इसी बीच रामपुर से गायनोलॉजिस्ट का तबादला कर दिया गया था ! जो जनता पर भारी पड़ चुका था लेकिन लोगों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने अब यहां पर गायनोलॉजिस्ट को तैनात कर दिया है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एमएस प्रकार दरोच!