रामपुर बुशहर के ट्रक आपरेटरों को सेब सीजन में पहले मिले प्राथमिकता,क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार

 बाहरी क्षेत्रों से सेब सीजन में पहुंचते है ट्रक आपरेटरों, नए उभर रहें ट्रक आपरेटरों की हो जांच कहा ं से प्राप्त की जा रही एनओसी

रामपुर के ट्रक आपरेटर युनियन की दो टूक बाहर से आने वाले ट्रक आपरेटरों को नहीं दिया जाएगा रामपुर में कार्य करने

रामपुर बुशहर, 26 जून

रामपुर बुशहर में सेब सीजन आने वाले समय में शुरू होने वाला है ! ऐसे में यहां पर बाहरी क्षेत्र से ट्रक ऑपरेटर पहुंचते हैं और सेब ढुलाई का कार्य करते हैं! ऐसे में रामपुर ट्रक ऑपरेटर ने इस बार ठान लिया है कि बाहर से आने वाले ट्रक ऑपरेटरों को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्य करने नहीं दिया जाएगा! जानकारी देते हुए दा तहसील ग्रोवर ट्रक, टेंपू कोऑपरेटिव सोसायटी रामपुर बुशहर के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सेब सीजन में बाहरी क्षेत्र से रामपुर बुशहर में ट्रक ऑपरेटर पहुंच जाते हैं! ऐसे में यहां के 

ट्रक ऑपरेटरों  को रोजगार नहीं मिल पाता है ! उनका कहना है कि कई ऐसे कमीशन खोर है जिनकी रहनुमाई में यह कार्य किया जाता है ! उनकी मांग है कि पहली प्राथमिकता रामपुर की सोसाइटी को मिलनी चाहिए ! वहीं उन्होंने आरोप लगाए हैं कि रामपुर में अन्य कई सोसाइटी अभी उभर कर सामने आ रही है उनकी पहले जांच होनी चाहिए ! यह जो सोसाइटी नई बन रही है उन्हें  कहां से एनओसी प्राप्त हुई है और कहां पर रजिस्ट्र है! इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए ! उन्होंने बताया कि रामपुर के 

जो फॉरवर्डिंग वाले हैं वह पहले ही रामपुर की रजिस्टर्ड  ट्रक, टेंपो कोऑपरेटिव सोसाइटी से संपर्क करें ताकि उनकी गाड़ियां बागवानों का सेब समय पर मंडियों तक पहुंचा सके! 

वहीं उन्होंने बताया कि जो सरकार द्वारा रेट तय किए गए हैं उनकी सोसाइटी उसी के आधार पर कार्य करती है! जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने धोखाधड़ी जैसे मामलों से बचने व रामपुर की सोसाइटी को पहले प्राथमिकता देने का आग्रह किया है! उन्होंने बताया कि बीती सालों से रामपुर बुशहर में बाहरी क्षेत्र से ट्रक ऑपरेटर पहुंच रहे हैं! ऐसे में जो रामपुर के ट्रक ऑपरेटर यूनियन है उन्हें काम नहीं मिल पाता है! जिससे बेरोजगारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! ऐसे में उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पहले रामपुर के ट्रक ऑपरेटरों को प्राथमिकता दी जाए!  उनका कहना है कि कई ऐसी ऑपरेटर है जो अलग-अलग सोसाइटीओं में रजिस्टर्ड पाए जा रहे हैं , उन पर कड़ी कार्रवाई व जांच होनी चाहिए ! इसके साथ उन्होंने बताया कि  सेब को लोड करने का कार्य गाड़ियों में दिन के समय होना चाहिए ताकि पारदर्शिता भी बनी रहें! इस दौरान दा तहसील ग्रोवर ट्रक, टेंपू कोऑपरेटिव सोसायटी रामपुर बुशहर के अध्यक्ष श्याम, उपाध्यक्ष केसी शर्मा, कैशियर सतपाल ठाकुर, सेक्टरी दिवान हर्मी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : ट्रक आपरेटर युनियन रामपुर बुशहर के कार्यकर्ता! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *