रामपुर बुशहर, 26 मार्च
भारतीय डाक विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है। इसी कड़ी में रामपुर बुशहर मुख्यडाकघर के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! जिसमे रामपुर बुशहर के तीन स्कूलों ( राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला रामपुर, स्प्रींग डेल रामपुर व डीएवी दत्तनगर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में किसी को यह बताते हुए पत्र लिखना था कि कल्पना कीजिए कि आप एक सुपर हीरो हैं और आपका मिशन दुनिया भर की सभी सड़कों को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाना है| आपको अपने मिशन को प्राप्त करने के लिए किन महाशक्तियों की आवश्यकता होगी|
रामपुर डाक मण्डल के अधीक्षक सुधीर वर्मा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा यह युवाओं में पत्र लेखन की रुचि पैदा करना तथा उनके विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया है। डाक अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर से तीन श्रेष्ठ प्रविष्ठियों को परिमंडल स्तर पर भेजा जाएगा।
श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को मिलेगा पुरस्कार
परिमंडल स्तर पर पूरे प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को 25 हजार, 10 हजार और 5 हजार रुपये पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा। वहां से श्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने के लिए डाक निदेशालय नई दिल्ली को भेजा जायेगा। सुधीर वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को 50000, 25000 और 10000 रुपये प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र व अधिकारी!