रामपुर बुशहर में आए दिन सब्जी विक्रेताओं की मनमानी, अपने अपने रेट लगाकर बेच रहे सब्जी

रामपुर बुशहर, 30 नवम्बर मीनाक्षीरामपुर बुशहर में सब्जी वालों की मनमर्जी लगातार बढ़ती जा रही है! प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर में विभिन्न स्थानों पर सब्जी विक्रेता अपनी सब्जी लगाकर  बैठते हैं! किसी भी सब्जी विक्रेता के एक रेट नहीं है! सभी के रेट अलग अलग पाए जाते हैं ! कहीं पर टमाटर 30 रूपये प्रति किलो तो कहीं पर 40 वैसे ही फुलगोबी व बंदगोभी के रेट 40 रूपये प्रति किलो, गाजर कहीं 40 तो कहीं पर 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बीक रहे है! मटर 40 से 70 रूपये प्रति किलो तक अलग अलग दुकानों में दिए जा रहे है! 

जिसको लेकर लोगों में भारी रोष पनप रहा है लोगों का कहना है कि प्रशासन का आचार संहिता के दौरान सब्जी विक्रेताओं पर कोई भी कंट्रोल नहीं है! उनका कहना है कि किसी भी दुकान के बाहर ना तो रेट लिस्ट स्थापित की गई है और ना ही सही रेट बताए जा रहे हैं जिस सब्जी विक्रेता को जैसा ग्राहक दिखता है उसी के हिसाब से सब्जी बेची जा रही है! इन पर लगाम लगाना अत्यधिक जरूरी है अन्यथा रामपुर में सब्जी के भाव आसमान छू जाएंगे!  

वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी मंडी से ही किसी को महंगे दामों पर तो किसी को कम दामों पर होलसेलरों द्वारा सब्जियां उपलब्ध करवाई जाती है! ऐसे में उन्हें बेचने में दिक्कत पेश आ रही है! 

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि होलसेल का कार्य सभी जगह एक ही तरह का होना चाहिए ताकि सब्जी आगे ग्राहकों को सही तरह से उपलब्ध हो सके! 

वही ं

 इस दौरान फूड इंस्पेक्टर रामपुर बुशहर राम सिंह कटोच ने बताया कि आचार संहिता के चलते  इन पर जो कंट्रोल था वह फिलहाल सरकार द्वारा वापस लिया गया है! आने वाले आगामी दिनों में आचार संहिता हटते ही एक बार फिर से इन पर कार्रवाई की जाएगी!  और रेट लिस्ट सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *