सरकारी कामकाज हुए ठप लोग हुए परेशान
विद्युत विभाग ने 2019 से पहले के पेंडिंग पड़े बिल को लेकर की कार्रवाई
रामपुर बुशहर, 23 दिसंबर
रामपुर उपमंडल के मिनी सचिवालय में 10 सरकारी विभागों के कार्यालय की लाइट विद्युत विभाग द्वारा अचानक काट दी गई ! जिससे शुक्रवार को इन विभागों में सरकारी कार्य में बाधा पहुंच गई ! वहीं दिनभर मिनी सचिवालय में 10 कार्यालय अंधेरे में डूबे रहे ! यहां पर आने वाले लोगों को अपने कामकाज करवाना काफी मुश्किल हो गया! ऐसे में गौरतलब है कि समय रहते बिल जमा न करने को लेकर इस मामले पर कार्यवाही कर दी गई है! ऐसे में इन विभागों के अधिकारी दिनभर विभिन्न कार्यालय के चक्कर काटते रहे! वही पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचे ! उसके बाद अधिशासी अभियंता रामपुर के कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी बात रखी और लाइट को बहाल करने की गुहार लगाई!
वहीं इन विभागों के अधिकारियों का कहना है कि बिना नोटिस दिए ही उनकी लाइट काट दी गई ! सुबह ऑफिस में पहुंचते ही वह कार्यालय में लाइट ना होने से परेशान हो गए! उन्होंने मांग की है कि जो उनके कार्यालय से बील की अदायगी रहती है ! उनको उसका ब्यौरा दिया जाए ! ताकि वे उसके अनुसार बिल जमा कर सके लेकिन उन्हें भारी-भरकम बिल थमा दी गए हैं!
बाक्स
इन विभागों को थमाई भारी-भरकम बील की लिस्ट
सहायक नगर योजना 125709 , श्रम अधिकारी कार्यालय 79912, हिमफेड 123382,सीडीपीओ रामपुर 143960,इंस्पेक्टर डब्ल्यू एंड एम एन 61608, सहायक खनन निरीक्षक
62080,तहसील कल्याण कार्यालय रामपुर 66501,भू-अर्जन अधिकारी
120642, ई.टी.ओ. रामपुर संयुक्त अधिकारी
173056, इंस्पेक्टर खाद्य और नागरिक आपूर्ति
81489 रूपये की अदायगी देनी है!
कुल अदायगी 10 लाख 38 हजार रुपये की है!
वही 10 विभागों के अधिकारियों का कहना है कि 2019 से अभी तक जो भी बिल उन्हें प्राप्त हुए हैं वह सभी पे कर दिए गए हैं उनका कहना है कि जो बिल 2019 से पहले के है उसकी अदायगी अब ली जा रही है!
बाक्स
वही इस बारे में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग रामपुर कुकु शर्मा का कहना है कि
पहले मिनी सचिवालय में एक ही मीटर स्थापित किया गया था! जिससे सभी विभागों की विद्युत आपूर्ति होती थी! उसका बिल अभी भी पेंडिंग में रहता है! जिसे कोई भी विभाग नहीं कर पा रहा है ! उन्होंने बताया कि बैठक में भी इस पर कोई गौर नहीं हो रही है! जिसको लेकर
बिजली बोर्ड ने इन सभी विभागों को सूचित कर दिया था! इसी को लेकर यह बिजली काट दी गई उन्होंने बताया कि 10 लाख 33 हजार की अदायगी इन कार्यालय ने अभी करनी है! वहीं उन्होंने बताया इस संबंध में एसडीएम रामपुर के साथ बैठक की जाएगी और इसका समाधान निकाला जाएगा!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : अंधेरे मे डूबे कार्यालय!