रामपुर 19 जुलाई –
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 154 मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन के लिए निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज रामपुर विधान सभा क्षेत्र के नोडल ऑफिसर व सेक्टर ऑफिसर के साथ एक बैठक आयोजित किया गया । निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने बताया कि 66 रामपुर ( अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने के लिए दो नोडल ऑफिसर व 16 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं । उन्हें 21 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक रामपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी 154 पोलिंग बूथ का फिजिकल वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए हैं।