कुल्लू, 3 मई ब्यूरो रिपोर्ट
आज कुल्लू के एप्पल वैली में सीनियर सिटीज़न, तोदपा समलोचन, जन चेतना समिति, रिटायर्ड एम्प्लॉई एसोसीएशन लाहौल-स्पीति के सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं तथा लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर आवश्यक कार्यों पर चर्चा की।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन माँगा।
वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने OPS के नाम पर सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता को ठगा है, उनके आँखों में धूल झोंका है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने प्रत्येक महिला को ₹1500 देने का वादा किया था!
लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपने वादे में पचासों शर्त जोड़कर, केवल और केवल ख़ानापूर्ति करने का कार्य कर रही है और जनता को ठगने का कार्य कर रही है। ऐसे धोखेबाज सरकार को बदलने के लिए जनता संकल्पित है।