लुहरी परियोजना चरण-1 द्वारा ऐतिहासिक सूर्य नारायण मन्दिर परिसर में स्वच्छता पखवाडे के तहत की सफाई  

ग्रामीण महिलाओं ने भी लिया भाग कहा बेहतरीन प्रयास

रामपुर बुशहर, 26 मई 

लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 द्वारा 

स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत ऐतिहासिक प्राचीन सूर्य नारायण मन्दिर परिसर निरथ एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई की गई। इस कार्यक्रम में परियोजना कर्मचारियों के साथ-साथ महिला मण्डल निरथ द्वारा श्रमदान कर सफाई का संदेश दिया गया।  इसके उपरान्त लूहरी परियोजना के प्रबन्धक मानव संसाधन राजेन्द्र सिंह द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जूट बैग का वितरण किया गया, तथा उपस्थित जनता से स्वच्छ भारत अभियान की इस मुहिम को सफल बनाने का आवाहन किया।  इसके अतिरिक्ति परियोजना द्वारा निरथ स्कूल में नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अति सुन्दर तरीके एवं नवीनतम सुझावों से स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।  एसजेवीएन फाऊॅंडेशन द्वारा हर वर्ष 15 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जाता है! जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरुकता के प्रचार हेतु परियोजना प्रभावित पंचायत क्षेत्रों व स्थानीय स्कूलों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है। गत वर्ष एसजेवीएन को स्वच्छता गतिविधियों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर  अंबिका चौधरी, उप-प्रबन्धक (मा0सं0) तथा  नीरज गौतम सहायक प्रबन्धक सीएसआर भी मौजूद थे।  

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : लुहरी परियोजना के अधिकारी व ग्रामीण महिलाएं! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *