रामपुर बुशहर, 25 मई
लुहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 एसजेवीएन का 36वां स्थापना दिवस समारोह हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में नन्द लाल, महाप्रबन्धक ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और प्रातः 10.30 बजे परियोजना कार्यालय बिथल में एसजेवीएन का ध्वज फहराया तथा उपस्थिति सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने एसजेवीएन गीत गाकर इस समारोह का आरम्भ किया। अपने सम्बोधन में नन्द लाल ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, एसजेवीएन का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने निगम कि उपलब्धियों व इतिहास पर प्रकाश डाला तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निगम को सफलता की नई बुलन्दियों तक ले जाने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि अतुल्य एसजेवीएन/35 के अन्तर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अनुबन्ध कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि मिनी-मैराथन दौड़, रस्सा-कसी, म्यूजिकल चैयर इत्यादि आयोजित की गई जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता टीम एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसजेवीएन के स्टार अवार्ड विजेताओं को ट्राफी व 25 हजार राशि का इनाम दिया गया। समारोह की अतिंम कडी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। गो-गो बैंड सोलन के कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित सभी लोगों का मनोरजंन किया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बीथल में कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारी व अन्य!