रामपुर बुशहर, 20 सितम्बर
भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ अभियान के अन्तर्गत लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 में स्वच्छता पखवाडे का शुभ आरम्भ सुनील चौधरी, महाप्रबन्धक परियोजना प्रमुख द्वारा परियोजना के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाडे़ के अन्तर्गत परियोजना के निकट विभिन्न स्थानों जैसे परियोजना बांध स्थल, विद्युत सब-स्टेशन तथा कार्यालय परिसर इत्यादि स्थानों पर सफाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होनें पखवाडे़ के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से पखवाड़े के सफल आयोजन का आवाहन किया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस स्वच्छता पखवाड़े में बढ़ चढ़ कर भाग लिया!