लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 ने राजकीय आईटीआई खड़ाहन को सीएसआर के तहत जारी की 50 लाख की दूसरी व अन्तिम किश्त

रामपुर बुशहर, 6 अप्रैल योगराज भारद्वाज

लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में जहां विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य कर रही है, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रही है, जिसमें कि परियोजना प्रभावित युवाओं का आईटीआई प्रशिक्षण हेतु चयन, युवाओं एवं युवतियों के कौशल विकास हेतु विभिन्न व्यवसायिक ट्रेड जैसे सामान्य डयूटी सहायक इत्यादि विषय पर कार्यक्रम आयोजित करवा रही हैं।

इस कड़ी में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय आईटीआई, खड़ाहन, तहसील ननखरी, जिला शिमला में आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण जैसे कि कम्पयूटर प्रयोगशाला, मोटर मकैनिक व्हीकल, इलैक्ट्रिशियन, आईटी प्रयोगशाला, इंजीनियरिंग ड्राईंग इत्यादि के उपकरण एवं सामग्री की व्यवस्था हेतु 50 लाख रुपये की दूसरी व अन्तिम किश्त दी गई।

यह राशि परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी द्वारा प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई खड़ाहन को परियोजना कार्यालय बिथल में प्रदान की गई। वर्ष 2016 में सचिव, एसजेवीएन फाऊंडेशन और निदेशक तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक व औद्योगिक प्रशिक्षण के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत 1.00 करोड़ की धनराशि उक्त कार्य के लिए दिया जाना प्रस्तावित था जिसकी पहली किश्त राशि 50.00 लाख वर्ष 2019 में जारी की जा चुकी है।

इस अवसर पर लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 प्रबन्धन की ओर से राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) लेख राज, सहायक प्रबन्धक (सिविल / सीएसआर) अंकिता, कनिष्ठ फिल्ड अधिकारी व संस्थान प्रबन्धन कमेटी, राजकीय आईटीआई खड़ाहन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : किश्त जारी करते हुए परियोजना के अधिकारी व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *