रामपुर बुशहर,5 अप्रैल योगराज भारद्वाज
लूहरी जल विद्युत परियोजना 210 मेगावाट चरण-1 द्वारा निगम सामाजिक दायित्व के अर्न्तगत जिला शिमला के परियोजना
प्रभावित पंचायत निरथ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के अन्तर्गत 13.94 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
इस महत्वकांक्षी योजना के
तहत ग्राम पंचायत निरथ के
लिए कुल स्वीकृत राशि में से
चार किश्तें कुल 8.50 करोड़
की राशि अधिशाषी अभियन्ता,
जल शक्ति विभाग, रामपुर
बुशैहर को सौंपी जा चुकी है।
इसी कड़ी में इस सिंचाई
योजना की पांचवी किश्त राशि
3 करोड़ लूहरी जल विद्युत
परियोजना चरण-1 के परियोजना प्रमुख विवेक शर्मा द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत निरथ रीना ठाकुर
व उप प्रधान प्रेम चौहान, ग्राम पंचायत निरथ की उपस्थिति में रसवीर सिंह नेगी, अधिशाषी अभियन्ता,
जल शक्ति विभाग, रामपुर बुशैहर को सौंपी गई। वर्तमान में इस योजना का कार्य प्रगति पर है जिसमें पंप
हाऊस, पाईप लाईन और स्टोरेज टेंक का कार्य चल रहा है और यह कार्य लगभग मार्च, 2026 से पूर्व पूरा
कर लिया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना के तहत ग्राम पंचायत निरथ के गांवों को जल की आपूर्ति की जाएगी, जिससे इन क्षेत्र की जनता को सिंचाई आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। इस योजना से परियोजना प्रभावित पंचायत के
लगभग 3500 लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 प्रबन्धन की ओर से एसके दास, महाप्रबन्धक (वित
एवं लेखा), धीरज गुप्ता, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), राजेन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (मानव संसाधन),
प्रखर वैश, प्रबन्धक (वित एवं लेखा), लेख राज, सहायक प्रबन्धक (सिविल/सीएसआर) व अन्य अधिकारीगण
उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : परियोजना के अधिकारी व अन्य।