रामपुर बुशहर,2 अगस्त मीनाक्षी
निरमंड के बागीपुल में 31 अगस्त की रात को हुई भारी तबाही से कुर्पण खड्ड पर बने तीन पुल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं । ऐसे में आवाजाही पुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिससे लोगों को आर से पार जाना मुश्किल हो गया है। जिसको लेकर आज लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर सुरेन्द्र पाल जगोता व अधिक्षण अभियंता पासंग नेगी मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रभाव से लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया। ऐसे में दो झुले लोक निर्माण विभाग द्वारा लोगों के लिए स्थापित किए गए हैं। एक केदस में और दुसरा बागीपुल में लगा दिया गया है। जिसके माध्यम से लोग आर पार जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक और झुला शनिवार को स्थापित किया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जहां पर पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके निर्माण का भी शुरू कर दिया गया है। जल्द से जल्द इनको बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बागवानों व किसानों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की पुरी टीम लगातार प्रयासरत हैं और लोगों के लिए बेहतरीन कार्य हो इसके लिए प्रयासरत हैं।