रामपुर बुशहर,26 अप्रैल योगराज भारद्वाज
लोक सभा चुनाव 2024 के 02 मण्डी लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 66 रामपुर विधान सभा (अ.ज.) क्षेत्र में आज चुनाव प्रक्रिया में तैनात सेक्टर अधिकारियो, पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जी.बी.पंत राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर के सभागार में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर निशान्त तोमर बतौर मुख्यअतिथि रहें । इस कार्यक्रम में एक हजार के करीब सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मचारी ने भाग लिया ।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामपुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आगामी 01 जून को होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए तैनात सेक्टर अधिकारियो, पीठासीन अधिकारियों व मतदान कर्मचारियों को निर्वाचान सामग्री, ईवीएम मशीन, वीवीपेट, मॉक पोल, राजनैतिक पार्टियों के पोलिंग एजेट के रोल व हस्ताक्षर, मतदान केन्द्र में पहुंचने का समय, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में लगी प्रचार सामग्री व राजनेताओ के पोस्टर को हटाने, मतदान केन्द्र में मोबाईल फोन साथ न रखने, मतदान के समय वोटिंग मशीन व वीवीपेट को ऐसे स्थान पर स्थापित करने जहां मतदान की गोपनीयता बना रहे, ईवीएम कन्ट्रोल यूनिट को सील करने के बारे विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होने कहा दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 मई को करवाया जाएगा ।
इलैक्शन कानूनगो देविन्द्र सिहं ने चुनाव में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान के दिन ईवीएम में कोई भी समास्यां आए तो निर्वाचन विभाग से सम्पर्क करे और अपने स्तर पर मशीन से कोई छेड़छाड़ न करे । इस प्रशिक्षण में सभी कर्मचारियों को स्वयं ईवीएम को प्रचालन करने दिया गया ताकि चुनाव के समय उन्हें कोई असुविधा न हो ।
इस अवसर पर तहसीलदार राजस्व रामपुर जय चन्द, तहसीलदार ननखरी निखिलेश व नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिंह नेगी व नायब तहसीलदार रामपुर भी उपस्थित रहें ।