वीनस स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस , करवाया क्विज़ कंपटीशन,26 प्रतिभागियों ने लिया क्विज़ में हिस्सा
निकेश ठाकुर शांगरी ने किया मंच संचालन
प्रिंसिपल बबलेश ठाकुर ने दिया गणित का मूल मंत्र।
रामपुर बुशहर, 25 दिसंबर मीनाक्षी
वीनस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया! इस दौरान सीनियर ग्रुप में अक्षत डोगरा,और ओजस रहे प्रथम । सीनियर ग्रुप में अक्षत और ओजस प्रथम,हर्षिता और मोबिन दूसरे इसके अलावा स्वस्तिका और अभियुध्या तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में प्रशांत और हृत्तिक रहे अव्वल । इस क्विज़ में प्रथम साथ ऋतिक और प्रशांत वर्मा, दूसरा स्थान रोनिश ठाकुर और कृतिका वर्मा तीसरा स्थान आदित्य ठाकुर और समर ठाकुर ने हासिल किया।
प्रधानाचार्य ने कहा 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रामानुजन के जीवन और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा क्विज़ करवाने का मकसद बच्चों का मानसिक विकास करना हैं ।
विद्यालय प्राधनाचार्य बबलेश ठाकुर और चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई । इस अवसर पर विद्यालय परिवार भीम सुख कटोच, निकेश ठाकुर शांगरी, सन्नी वर्मा, रवि प्रकाश, परमार सिंह ठाकुर, रमेश चंद, कृपाल, गुरजीत राजेश कुमार, सतपाल, वैशाली वर्मा, कविता ठाकुर, अनुराधा, राजेश चौहान, रुचि आज़ाद, मीना वर्मा, आशा,अर्चना चौहान मौजूद रहे ।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्र!