शिमला जिला के रामपुर में नकली सीबीआई अधिकारी धरा, पंचायतों से लेता था रिकार्ड, रामपुर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के परिधिगृह से किया गिरफ्तार

रामपुर बुशहर, 28 दिसंबर

  हिमाचल प्रदेश शिमला जिला के  रामपुर में एक नकली सीबीआई अधिकारी पकड़ा गया है। इसकी पहचान चरण दास पुत्र करमदास, काशापाट के तौर पर हुई है।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करम सिंह अपने आप को करम नेगी कहकर पंचायतों से रिकार्ड मांगता था। अभी तक निरमंड खंड की दो पंचायतों से इसने रिकार्ड लिए है। जिसके तहत ये संबंधित पंचायत नुमाईदों को फोन कर पंचायत में हुई धांधली की बात करता था। इतना ही नहीं पंचायत नुमाईदों को ये रामपुर बुलाकर मामला रफादफा करने की बात भी करता था। इसी को लेकर रामपुर पुलिस को इसका सूचना मिली। जिसके बाद डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने त्वरित कारवाई करते हुए इसे परिधिगृह रामपुर से अपनी हिरासत में लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस इससे पुछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इसने बाकायदा सीबीआई अधिकारी का कार्ड व नेमप्लेट बना रखी है। जिसे वह अपने कोट में टांगकर लोगों को दिखाता था कि मैं सीबीआई अधिकारी हुुँ। इसे लेकर पंचायत नुमाईदें भी सहम कर इसे रिकार्ड देने से इंकार नहीं कर पाते थे। पुलिस अब जांच कर रही है कि उक्त व्यक्ति ने कहीं और तौर खुद को सीबीआई बताकर ठगी तो नहीं की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति पर फेक आईडी बनाने और लोगों को ठगने का मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस अब ये भी जांच कर रही है कि इसने पंचायत नुमाइदों से कहीं पैसो का लेनदेन तो नहीं किया।

 वहीं खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि सूचना मिली थी कि कोई नकली सीबीआई अधिकारी बनकर धूम रहा है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति का पता लगाया गया कि कहां पर ये व्यक्ति है। पुलिस ने इसे रामपुर के लोक निर्माण विभाग के परिधिगृह से हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *