रामपुर बुशहर, 9 जुलाई
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बीते 2 दिन से बारिश हो रही है ऐसे में विभिन्न स्थानों पर केंद्रित घटनाएं स्पर्श आ रही है भूस्खलन होने के कारण जहां एक और कई स्थानों पर सड़कें इत्यादि बाधित हो रही है वहीं कई लोगों के घरों को भी भारी नुकसान हो रहा है वही इसी के चलते बीती रात शिमला जिला के कुमारसेन तहसील के अंतर्गत आने वाली उप तहसील
कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में एक मकान को भारी बारिश से नुकसान हुआ है । जहां पर एक मकान पूरी तरह से ढह गया और यहां पर रहने वाले लोगों को भारी नुकसान हुआ है इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्र के लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी और सुबह केस में हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों को निकालने का प्रयास किया! इस घटना में 3 लोगों की दबने के कारण मौत हुई है!
जिसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी हल्की चोटें आई है । जिन्हें निकाल दिया गया है । परंतु अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है!
आगामी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा रही है!