रामपुर बुशहर,1 जुलाई मीनाक्षी
शिमला जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी वर्षा से राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत भी गंभीर हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (NH-5) पर बिथल के पास भारी भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है। इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की टीम पहुंच चुकी है और मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भारी बारिश और लगातार गिरते मलबे के चलते बहाली कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन संबंधित विभाग स्थिति को शीघ्र सामान्य करने में जुटा है।
इसी प्रकार, राष्ट्रीय राजमार्ग-305 (NH-305) पर भी अनेक स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को जोखिम भरे हालातों से गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।
विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में बारिश जारी रह सकती है, जिससे और भी भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।