शिमला में पंजाब के तीन युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज 

शिमला,17 नवम्बर 

राजधानी में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शिमला में पुलिस ने तीन चिट्टा तस्करों को शनिवार को आधी रात को गिरफ्तार किया है। यहां तीन युवक रात को 1 बजे शिमला लिफ्ट के पास पार्किंग में चिट्टे का सेवन कर रहे थे। गश्त पर गई पुलिस टीम ने तीनों युवकों को चिट्टे सहित दबोच लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पुलिस की टीम कार्ट रोड़ पर गश्त पर थी। इस दौरान जब पुलिस चेकिंग के लिए लिफ्ट के पास पार्किंग के अंदर गए तो पार्किंग की दूसरी मंजिल में पंजाब नंबर की एक गाड़ी में कुछ लोग बैठे हुए थे। इस दौरान पुलिस टीम उनसे देर रात तक बैठने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नही दे पाए।

इस बीच पुलिस टीम को कार के डेश बोर्ड के पास एक लुढ़का हुआ नोट व आधा जला हुआ फायल पेपर दिखा। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे युवकों से 10.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया ।

आरोपियों की पहचान हैप्पी उम्र (33) कपूरथला पंजाब, निहाल (28) व मुकेश टण्डन उम्र 33 कपूरथला पंजाब के रूप में हुई।पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ़ एनडीपीएस 

 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस की युवकों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *