शिमला,7 दिसंबर मीनाक्षी
राजधानी शिमला में साइबर अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड व्यक्ति के बैंक खाते से बिना किसी ओटीपी या संदिग्ध लिंक पर क्लिक किए 16 लाख रुपए गायब हो गए। आशंका है कि ठगों ने पीड़ित के बैंक में रजिस्टर्ड खोए हुए मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर यह रकम चार दिनों में निकाली।
सूत्रों के मुताबिक, ठगी का पता तब चला जब पीड़ित नकदी निकालने बैंक पहुंचे और खाते में बची राशि बेहद कम पाई गई। इसके बाद उन्होंने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच अलग-अलग लेनदेन के जरिए इतनी बड़ी रकम निकलने की जानकारी सामने आई।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी अंजान कॉल को रिसीव नहीं किया, न कोई लिंक खोला और न ही किसी तरह का ओटीपी प्राप्त हुआ। इसलिए यह बात समझ से परे है कि बिना ओटीपी और अनुमति के खाते से रकम कैसे निकाली गई।
घटना की शिकायत थाना सदर शिमला में दर्ज की गई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और बैंक लेनदेन के आधार पर जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पैसा किस माध्यम से और किन खातों में ट्रांसफर किया गया। फिलहाल तफ्तीश जारी है।

