आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में पंचकर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लो खुब ले रहे लाभ
शिमला व पीजीआई से वापस लौटे मरीज भी यहाँ पर हो रहे ठीक
पंचकर्मा प्राकृतिक व पेनकिलर फ्री पद्धति: डाक्टर नीटू
रामपुर बुशहर, 16 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश शिमला जिला के रामपुर बुशहर में 4 जिलों के लोग पंचकर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ ले रहे हैं! यहां पर अभी तक हजार के करीब लोग पंचकर्म पद्धति का लाभ ले चुके हैं ! प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल मैं यह सुविधा मरीजों को मिल रही है जिससे यहां पर 4 जिलों के लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं!
जानकारी देते हुए उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्मा मौजूद है! यहां पर काफी तादाद में लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं! उन्होंने बताया कि अभी तक यहां पर हजार के करीब लोगों का इलाज किया जा चुका है! उन्होंने बताया कि उनके पास कई ऐसे मरीज यहां पर अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं जो अन्य बड़े-बड़े अस्पतालों से हार मान कर अपने घर लौट जाते हैं! पंचकर्मा करवाने के बाद उनका शरीर स्वस्थ हो रहा है!
वहीं जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रामपुर डाक्टर नीटू ने बताया रामपुर में पांच प्रकार के पंचकर्मा मौजूद है! उन्होंने बताया कि आजकल हमारे खानपान में काफी बदलाव हो चुका है जो भी हम बाहर से वस्तुएं अपने घरों में लाते हैं उसकी जो प्योरिटी है वह अब इतनी बेहतर नहीं रहती है! इसी के साथ-साथ फास्ट फूड इत्यादि अधिक सेवन करते हैं जिससे हमारे शरीर में बदलाव होता है और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है! इसी के साथ जोड़ों में दर्द होना सर्दी के मौसम में आम बात रहती है इसी के साथ-साथ पंचकर्मा के माध्यम से प्राकृतिक तौर पर इलाज किया जाता है! वही पेन किलर निशुल्क इलाज मरीजों को दिया जाता है! डॉ नीटू ने बताया काड़े व
भाप के माध्यम से भी मरीजों का बेहतरीन इलाज किया जाता है! डॉ नीतू ने बताया मार्च के बाद अभी तक लगभग हजार से अधिक मरीजों इसका लाभ ले चुके हैं!
वहीं डॉ नीटू ने लोगों से आग्रह किया है कि वह भी पंचकर्मा का लाभ उठाएं अधिक से अधिक लोग यहां पर आएं और निशुल्क में पंचकर्म पद्धति का लाभ उठाएं!
वहीं बता दे ं की पंचकर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा होती है, जिसके माध्यम से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकाला जाता है। पंचकर्म यानी पांच प्रक्रियाएं। जो सेहत को स्वस्थ और संतुलित बनाती हैं।
बाक्स
वहीं इस दौरान दत्तनगर निवासी महिला ने बताया वह रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना पंचकर्म से इलाज करवा रही है ! उन्होंने बताया अभी तक वह शिमला आईजीएमसी, चंडीगढ़ पीजीआई इत्यादि विभिन्न स्थानों से अपने घर को वापस लौट चुकी है ! उनका इलाज यहां पर सही तरह से नहीं हो पाया है! जिसके बाद वे रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना पंच कर्मा करवाने के लिए पहुंचे जहां पर उनका इलाज किया गया और आज यहां पर अपना इलाज करवाने से स्वस्थ हो चुकी है! उन्होंने बताया कि जो इलाज उनके द्वारा अन्य अस्पतालों में करवाया गया उससे वह उससे ठीक नहीं हो पाई थी ! जिस कारण उन्हें आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में पंचकर्म करवाने के लिए आना पड़ा और अब वे स्वस्थ हो रही है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामपुर पंचकर्मा से ईलाज करवाते हुए!
रामपुर बुशहर : अपना ब्यान देते हुए दत्तनगर निवासी मरीज महिला!