श्रीखंड यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा पर निकले सिद्धार्थ शर्मा की मौत, पीछे छोड़ गए गर्भवती पत्नी, एक बेटी,माता-पिता व बहन 

रामपुर बुशहर,20 जुलाई मीनाक्षी 

रामपुर बुशहर मेन बाजार के स्थानीय निवासी सिद्धार्थ शर्मा की श्रीखंड यात्रा में गीरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रामपुर से श्रीखंड यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाने का सामना ले जा रहे थे। वहीं जब शिंगाड़ के पास पहुंचे तो सिद्धार्थ शर्मा अपनी पीठ पर आटे का कट्टा स्वय उठाकर लंकर सेवा स्थान तक लेजाने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान उनका अचानक बैलेंस बिगड़ गया और आटे के कट्टे के साथ ही गीर गए। जिससे सिद्धार्थ शर्मा के शरीर में गहरी चोटें आ गई। जिससे कारण वह वहीं पर बेहोश हो गए थे। उसी के उपरांत उनके साथ लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। जहां पर आज सुबह के समय उनकी मौत की खबर आई है। वहीं सिद्धार्थ शर्मा उनकी एक बहन है। सिद्धार्थ शर्मा 31 साल के है। उनकी शादी लगभग 6 साल पहले हो चुकी थी। वहीं उनकी एक पांच साल की बेटी भी है और पत्नी गर्भवती है। बहन की भी अभी तक शादी नहीं हुई है। वहीं घर पर बुजुर्ग माता पिता भी है। पिता से सही तरह से दिखाई नहीं देता है। ऐसे में उनकी पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जहां एक और माता पिता का इकलौता बेटा था वहीं वह भी अपनी बेटी व गर्भवती पत्नी को अपने पीछे छोड़ गया। वहीं उनकी पत्नी व घर के परिवार को इस बात की खबर मिली तो घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं सिद्धार्थ शर्मा के शव को शिमला से रामपुर लाया जा रहा है। सिद्धार्थ सेवक के रूप में सभी से मिलनसार थे। उनकी बाजार में कास्मेटिक की दुकान है जहां पर उनकी पत्नी व माता पिता बैठते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *