रामपुर, 30 अक्टूबर अरूण गुप्ता
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025, जो 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक मनाया जा रहा है, के उपलक्ष्य में एसजेवीएन लिमिटेड के रामपुर जल विद्युत स्टेशन में एक वेंडर मीट का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर जल विद्युत स्टेशन एवं लुहरी जल विद्युत परियोजना–I सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाह ने सार्वजनिक उपक्रमों में पारदर्शिता, नैतिकता और दक्षता पर आधारित व्यावसायिक आचरण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन सदैव निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धात्मक व्यावसायिक वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है तथा सभी वैधानिक एवं सतर्कता मानकों का पालन सुनिश्चित करता है।
बैठक के दौरान सार्वजनिक हित प्रकटीकरण एवं सूचनादाताओं के संरक्षण तथा क्रय प्रक्रिया पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें वेंडर्स को पारदर्शी प्रक्रियाओं, शिकायत निवारण तंत्र एवं अनैतिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए उपलब्ध माध्यमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
यह वेंडर मीट एसजेवीएन अधिकारियों और वेंडर्स के बीच संवाद, सहयोग और पारस्परिक समझ को सुदृढ़ करने का एक उत्कृष्ट अवसर सिद्ध हुई। कार्यक्रम ने संगठन की ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सुशासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट किया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में मौजूद परियोजना प्रमुख व अन्य।

