रामपुर बुशहर,9 जुलाई मीनाक्षी
हिमाचल प्रदेश की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा कल यानी 10 जुलाई से विधिवत रूप से आरंभ होगी। इस बार प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू संचालन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और हर चरण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के लिए कुल 60 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। ये जवान निरमंड से लेकर श्रीखंड महादेव की चोटी तक अलग-अलग पड़ावों और संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त चिकित्सा दल, बचाव दल और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल भी अलर्ट मोड पर रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैंप, कैंपिंग साइट्स, जलपान केंद्र की व्यवस्था भी की गई है।
इस बार श्रीखंड यात्रा को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन बुद्धि सिंह को प्राप्त होगा। वे कल प्रातः निरमंड से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे। इस अवसर पर एक संक्षिप्त धार्मिक समारोह भी आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय संत-महात्मा, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
श्रीखंड महादेव की यह यात्रा लगभग 35 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई वाली पदयात्रा है, जो समुद्रतल से लगभग 18,570 फीट की ऊंचाई तक जाती है। तीव्र चढ़ाई, बर्फबारी और ऑक्सीजन की कमी जैसे खतरों के कारण यह यात्रा विशेष सावधानी की मांग करती है। इस कारण से प्रशासन ने यात्रियों के लिए मेडिकल फिटनेस अनिवार्य कर दी है। बिना पंजीकरण और मेडिकल प्रमाणपत्र के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त वालंटियर और गाइड की तैनाती भी की गई है। साथ ही मौसम विभाग की सहायता से रियल टाइम मौसम अपडेट की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत अलर्ट किया जा सके।
डीएसपी चंद्रशेखर ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग और दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करना है, ताकि वे भगवान शिव के दर्शन कर सकें और पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।