रामपुर बुशहर, 16 नवम्बर मीनाक्षी
विद्युत उपमंडल सराहन के तहत 22 केवी उच्चताप लाइन पर आवश्यक रख-रखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते 18 और 19 नवम्बर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
18 नवम्बर को ज्यूरी
से सराहन तक 22 केवी लाइन पर मुरम्मत कार्य प्रस्तावित है। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सराहन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली कटौती से सराहन, कले, रंगोरी, बोंडा, घराट, रावीं तथा आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी। विभाग का कहना है कि कार्य पूरा होने के बाद सराहन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पहले से अधिक सुचारू हो जाएगी।
19 नवम्बर को
कोटला से सराहन तक 22 केवी लाइन पर आवश्यक रखरखाव और मुरम्मत कार्य निर्धारित है। इसके चलते भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस विद्युत अवरोध से मझगांव, तलारा, देऊ, कुरगु, किन्नू, रूपु, भगावट सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित होगी। विभाग ने बताया कि यह कार्य बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।
विद्युत उपमंडल सराहन के सहायक अभियंता जीतेश नेगी ने जानकारी देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य समय पर और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके।

