सराहन पंचायत में किया ग्राम सभा का आयोजन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अंतर्गत क्षेत्र को नियमितीकरण बारे की चर्चा
पंचायत के लोगों ने नियमितीकरण को लेकर जता रहे विरोध
रामपुर बुशहर, 8 फरवरी
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की सराहन व बोंडा पंचायत के लोग टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अंतर्गत नियमितीकरण को लेकर विरोध कर रहे हैं। सराहन में वीरवार को एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के लोगों ने भाग लिया। यह ग्राम सभा सराहन पंचायत के उप प्रधान सोहन पानटू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सोहन पानटू ने बताया कि इस सभा में सभी ग्रामीणों ने एक जुट होकर कहा कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में हमारे क्षेत्र का नियमितीकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 2009 में भी इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया था और आज भी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए अभी तक विभाग द्वारा अलग से कोई भी कदम नहीं उठाएं है। सराहन पंचायत में सीवरेज व्यवस्था भी नहीं की गई है। जबर ग्रामीणों पर यह नियम लागू करने का प्रयास किए जा रहे हैं। उप प्रधान ने बताया कि यह एक ग्रामीण क्षेत्र है, यहाँ पर लोगों की आर्थिक किसानी, बागवानी पर निर्भर करती है। इन पंचायतों में लोगों की जनसंख्या भी उतनी अधिक नहीं है। ऐसे में इस क्षेत्र को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अंतर्गत नियमितीकरण करने के लिए क्षेत्र के लोग एतराज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में क्षेत्र के लगभग 150 के करीब लोगों ने भाग लिया सभी ने इस नियम को लागू करने पर विरोध जताया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : ग्राम सभा में भाग लेते हुए लोग।