सराहन व बोंडा पंचायत के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीएम रामपुर से, क्षेत्र को साडा में सम्मिलित न करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति सही न होने के कारण ग्रामीण पर न डाला जाए अतिरिक्त बोझ
रामपुर बुशहर, 14 फरवरी मीनाक्षी
ग्राम पंचायत सराहन व बोंडा का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसडीएम रामपुर को मिला। इस दौरान उन्होंने साडा के तहत क्षेत्र को नियमितीकरण न करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि
इसको लेकर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन पंचायतों में किया गया। जिसमें हर एक पहलु पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत सराहन को लगभग 20 वर्ष पहले से टाउन एंड काउंट्री प्लानिंग के अंतर्गत लाया गया है । पंचायत क्षेत्र में साडा के तहत विकास योजना तयार की गयी है। लेकिन आज तक क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है। पंचायत क्षेत्र के सभी उपस्थित लोगों ने एक मत से इस का पुर जोर विरोध किया गया और कहा गया कि नगर एवं ग्राम योजना विभाग द्वारा तयार की सराहन क्षेत्र के लिए विकास योजना को लागू करने की आवशयकता नही है । क्योंकि विशेष क्षेत्र सराहन के सभी गाँव भौगोलिक दृष्टि से अभी काफी पिछड़े हैं । नगर एवं ग्राम योजना विभाग के ग्रामीण अधिनियम अपेंडिक्स लागू होना चाहिए था। जो कि भीमा काली माता के मंदिर के आस पास के क्षेत्र में ही लागू होना था। अब विस्तार करके गांव कले तक किया गया है। जिस का ग्राम सभा बैठक में विरोध किया गया है। अत: यह विशेष ग्राम सभा बैठक सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित करके उप मंडलाधिकारी रामपुर से निवेदन किया कि ग्राम पंचायत सराहन व बोंडा को साडा में सम्मिलित न किया जाए।
वहीं जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सराहन के उप प्रधान सोहन लाल पांगटू व बीडीसी सदस्य सराहन यशपाल पाल्सरा
ने बताया कि सराहन व बोंडा पंचायत को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में डालना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर गरीब लोग रहते हैं। ग्राम पंचायत सराहन व बोंडा पूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतें है। इन पंचायतों के अंतर्गत कोई भी बाजार इतना बड़ा नहीं है कि उसे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में जोड़ा जाए । इस ग्राम पंचायत की आर्थिक और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस पंचायत को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में सम्मिलित नहीं करने की उन्होंने मांग की है।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : ग्राम पंचायत सराहन व बोंडा के सदस्य एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए।