रामपुर बुशहर,5 जुलाई
सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड संस्थान नोगली में वार्षिक समारोह व स्थापना दिवस समारोह 2024-25 बढ़ी धूमधाम से मनाया गया । वार्षिक समारोह के साथ साथ संस्थान के अध्यक्ष महोदय डॉ. मुकेश शर्मा का जन्म दिवस अत्यंत हर्षोलास के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्यूरो चीफ दिव्य हिमाचल हिमाचल प्रदेश राजेश मंदोत्रा ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पण कर किया । मुख्य अतिथि मंदोत्रा ने कहा कि प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना जरूरी है ताकि जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने में कोई परेशानी न हो जिसे संस्थान पूरी तरह से निभाने का प्रयास कर रहा है। आज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं ही राष्ट्र के निर्माता है। संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ० सीमा भारद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा अपने संबोधन में सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष महोदय को उनके जन्म दिवस की बधाई दी तत्पश्चात उन्होंने मुख्य अतिथि राजेश मंदोत्रा व अन्य अतिथिगण का समारोह में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया । संस्थान के अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने अपने वक्तव्य में अमूल्य विचारों के बीच कॉलेज की प्रगति पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक प्रशिक्ष्ण का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में आत्मसंयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करना होता है एवं शर्मा ने कहा कि मानव कल्याण शिक्षा समिति का मुख्य उदेश्य गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ व्यक्ति का चहुमुखी विकास करवाना है , इस उद्देश्य हेतु शिक्षा समिति हर तरह से प्रशिक्षु छात्रों को चाहे खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्नोतरी प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता एवं अन्य वार्षिक गतिविधियों में भाग लेकर प्रशिक्षु छात्रों को हर तरह विकासात्मक गतिविधियों को करवाया जाता है ,हर इन गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है एवं इस वार्षिक पारितोषिक समारोह में सभी प्रतिभाओं को नगद पुरस्कार एवं अकादमिक गतिविधिओं में नाम कमाने वाले प्रशिक्षु छात्र को विशेष रूप से पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा समानित किया गया । मानव कल्याण शिक्षा समिति पिछले 22 वर्षो से ग्रामीण क्षेत्र में गुणात्मक कार्य के साथ साथ गरीबी रेखा से नीचे युवाओं को फीस में छुट तथा अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है। अंत में अपने वक्तब्य में डॉ. शर्मा ने सभी प्रशिक्षु छात्र के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए सर्वपल्ली परिवार के सभी शिक्षक एवम गैर शिक्षक वर्ग को उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हए वार्षिक पारितोषिक एवं स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी ।कार्यक्रम के समापन समारोह में उपमंडल दण्डाधिकारी कुमारसैन श्री मुकेश शर्मा ने शिरकत की और प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रेरणा दायक संबोधन देकर अपना आशीरवाद दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि व वशिष्ट अतिथि द्वारा संस्थान की पत्रिका “दिव्यांश” के बारहवे संस्करण का विमोचन किया गया I तदोपरांत छात्र छात्राओं द्वारा एकल डांस , नाटिका, समूह नृत्य में राजस्थानी नृत्य,बंगाली नृत्य, दुर्गा पूजा उत्सव, हिमाचली नृत्य व तरह तरह की झलकियाँ जैसे ‘प्रसंगों पर अपनी प्रस्तुति दी । इसके अतिरिक्त किन्नौरी , कांगड़ी , कुलवी नाटी ने समारोह में समां बाँधा I मुख्य अतिथि ने गतवर्ष 2022-24 सत्र में संस्थान की वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने वाले बी.एड छात्र जितेंदर ठाकुर को 11000 रूपये नकद व् मेडल , द्वितीय स्थान पर रही भारती जयंत को 5100 रूपये की राशि व वर्षभर की गतिविधियों में अव्वल रहे अर्जुन सदन के छात्र छात्राओं को ट्रोफी व् 11000 की नकद राशी से पुरस्कृत किया गया और छात्र छात्राओं में 98 -100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए 1100 की नकद राशी व् 95 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के लिए 500 की नकद राशी प्रदान की I कॉलेज के 30 अनुशासित विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ 30 प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को जिन्होंने टीइटी/ सीटीइटी/ जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण की 500 रूपए की राशि प्रति छात्र प्रदान की । वार्षिक समारोह में बेस्ट स्टूडेंट रहे राहुल ठाकुर व प्रीति नेगी तथा ऍम एड के प्रशिक्षु छात्र अजय बिष्ट , डिम्पल व ओमपाल को विशेष रूप से को पुरस्कृत किया गया I अंत में संस्थान की प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवा निवृत उप निर्देशक डॉ. सुभाष शर्मा शिक्षाविद श्री अजीत सिंह, जगजीवन सिंह , अशोक मेहता , चतर सिंह , कबीर , ए के गोस्वामी , प्रदीप कुमार, भीम सैन , ई ० राकेश बिज पत्रकार बंधू श्री मुनीश कुमार, रमेश शर्मा, आत्मा राम ,निशांत, संतोष कुमार इत्यादि व संस्थान परिवार के सभी सदस्य विशेष रूप से शिक्षक , गैर शिक्षक व अभिवावक उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में मौजूद मुख्यातिथि व अन्य।