सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड  व एमएड प्रशिक्षण संस्थान के 36 छात्रों ने पास की टेट, सी टेट , नेट  एवं जे आर ऍफ़ की परीक्षा

रामपुर बुशहर, 25 फरवरी

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड  व एमएड प्रशिक्षण संस्थान नोगली  के वर्तमान सत्र  2022-24 में  लगभग   36 प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने टेट, सी टेट , नेट  एवं जे आर ऍफ़ की परीक्षा उत्तीर्ण की  ,जो अत्यंत हर्ष व  उन्नति का विषय है I संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर  शर्मा ने टेट, सी टेट , नेट  एवं जे आर ऍफ़  की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को  21 सो रूपए की प्रोत्साहन राशि व प्रशंसी पत्र   देने की घोषणा की I उन्होंने कहा कि यह संस्थान गुणात्मक उत्कृष्ट तथा उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है, संसथान में सत्र शुरू होते ही पाठ्यक्रम के साथ साथ उपरोक्त सभी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है । ताकि प्रशिक्षु छात्र आगामी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर पाएं I इस परिणाम के लिए  डॉ. शर्मा ने  प्रशिक्षु छात्राओं को बधाई दी तथा संस्थान के स्मस्त अध्यापक एवं अध्यपिकाओं को इस सराहनीय उपलब्धि, कर्तब्य परायणता तथा कड़ी मेहनत की प्रंशसा की व् भविष्य में  सर्वोच्च परिणाम प्राप्त करने की आशा व्यक्त की I  अंत में संस्थान की प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से ही छात्रों को ऐसे शैक्षिक व् प्रतिस्पर्धात्मक  अवसर प्रदान करने के लिए वचनवद्ध है ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज में सर्वोच्च सेवाएं प्रदान कर सके, प्रधानाचार्या ने उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा स्मस्त अध्यापक एवं अध्यपिकाओं को इस सराहनीय उपलब्धि के लिये सराहा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *