सुखविंदर सुक्खू व मुकेश अग्निहोत्री के शपथ ग्रहण के लिए सजने लगा रिज मैदान, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रियंका और राहुल गांधी भी होंगे शामिल
शिमला,,,विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 2 दिन तक चली माथापच्ची के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है. विपक्ष के नेता रहे मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वह आज 1:30 बजे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शपथ ग्रहण करेंगे. शनिवार देर शाम हुए नाम के ऐलान के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है. शपथ समारोह में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी होंगे शामिल. राहुल गांधी और प्रियंका भी शपथ में लेंगे हिस्सा.