सेफ फाउंडेशन एनजीओ के सौजन्य से बागवानों को सिखाए आधिनक तकनीकी से सेब प्रुनिंग

ननखड़ी के पंडाधार लगाया कैंप, बागवानों ने लिया भाग, विजेंदर चौहान एक्सपर्ट सिखाए गुर

रामपुर बुशहर, 1 फरवरी

सेफ फाउंडेशन एनजीओ के सौजन्य से ननखड़ी के पंडाधार में बागवानों के लिए प्रूनींग कैंप का आयोजन किया गया।ऊठ

इसमें  विजेंदर चौहान प्रूनींग एक्सपर्ट ने बागवानों को इससे संबंधित विशेष जानकारियां मुहैया करवाई! 

इस कैंप में राजकुमार , कुलदीप, मान सिंह, अश्वनी, रुनित सिंघा,जयपाल, बलबीर,राजन,पृथ्वी के साथ लगभग इस कैंप मै 40 बागवानों ने भाग लिया। 

जानकारी देते हुए सेफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पथिक मेहता ने बताया की ये उनकी संस्था का चौथा कैंप है। इस कैंप के माध्यम से  बागवानों को प्रुनिंग करने की विशेष जानकारी एक्सपर्ट द्वारा प्रदान की गई! उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र की आर्थिकी सेब पर निर्भर करती है ! यहां पर अधिकतर छोटे व मध्यम वर्ग के बागवान है! ऐसे में बागवान अपने बगीचों आधुनिक तकनीकी के साथ कार्य करें और आगे बढ़ सके! उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य  बागवानों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि बागवान अपने बगीचों में बेहतरीन प्रुनिंग कर सके और आधुनिक तकनीकी को अपना सके! 

उन्होंने कहा कि बागवानों की तरफ से  भी उन्हें काफी बेहतर प्रतिक्रिया आ रही है। बागवान नई नई जानकारियां हासिल कर रहे है। 

उन्होंने बताया कि सेफ फाउंडेशन एनजीओ आने वाले समय में भी इस प्रकार के सामाजिक जागरूकता अभियान करते रहेंगे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : प्रुनिंग के गुर सीखते हुए बागवान! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *