रामपुर बुशहर, 28 नवम्बर
सेफ फाउंडेशन द्वारा ज्यूरी कोटला मै एंटी रेबीज़ वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
जिसमे 50 से जायदा आवारा कुत्तों को इंजेक्शन लगाए गए। इसमें डाक्टर राकेश ठाकुर
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी
पशु पालन विभाग ज्यूरी द्वारा रेबीज वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। डाक्टर अनिल शर्मा और गुलाब सिंह पशु पालन विभाग रामपुर ने वैक्सीन लगाने मै सहयोग दिया
उप प्रधान ज्यूरी अरूण शर्मा
और सव्यम सेवी पूजा नेगी का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सेफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पथिक मेहता विशेष रूप से इस एक दिवस कार्यक्रम में उपस्थति रहे और इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया । पथिक मेहता ने
लोगो से ये अनुरोध किया कि समजिक जागरूकता और समाज सेवा के क्षेत्र में
मिलकर काम करें और एक अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग दे!