सेब सीजन को लेकर रामपुर बुशहर में हुई बैठक

बागवानों के साथ धोखाधड़ी को रोकने के लिए, स्पेशल अधिकारियों की टीम करेगी निगरानी

मंडियों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के भी दिए निर्देश

रामपुर बुशहर, 26, जून

रामपुर बुशहर में एसडीएम निशांत तौमर की
 अध्यक्षता में सेब सीजन को लेकर बैठक आयोजित की गई! इस दौरान यह बैठक ट्रक ऑपरेटर यूनियन व बागवानों के साथ बैठक  हुई ! इस दौरान आने वाले समय में सेब सीजन की तैयारियां क्षेत्र में किस तरह से बेहतर होनी चाहिये इसको लेकर चर्चा की गई! 

  इस दौरान 24 किलों के हिसाब से सेब मंडियों में भेजा जाएगा इसको लेकर सभी ने सहमति जताई! इस दौरान एसडीएम निशांत ने

 पिक-अप ऑपरेटर यूनियनों और सेब उत्पादकों के साथ बैठक कर मालभाड़े एवं परिवहन शुल्क को लेकर भी चर्चा की! 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनता की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्षों, नोटिस बोर्डों, प्रमुख स्थानों पर भाड़ा शुल्क प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा कीमत वसूलने वाले पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सेब मंडियों में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जायेंगे ताकि सेब सीजन को सुगम बनाया जा सके।इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि बागवानों के साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी न हो इसके लिए भी टीम  गठित की गई है जो समय समय पर मंडियों में जाकर निगरानी करेगी! वहीं एपीएमसी के अधिकारियों को कहा गया की धोखाधड़ी करने वाले आढ़तियों के लाइसेंस रद्द किए जाए और उनके नाम नोटी व मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएं! ताकि इनकी सभी को जानकारी रहें! वहीं अदानी व बीजा कंपनियों को निर्देश दिए की वह जिन बागवानों के गेट पास काट लेते हैं! उन बागवानों का सेब वापस नहीं होना चाहिए! समय पर बागवानों के सेब की क्वालिटी चैक की जाएं ताकि बागवान हरास न हो!  वही ं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्दोष दिए की सेब सीजन से पहले सभी सडकों का रख रखाव कर ले ंं!  ताकि आने वाले समय में परेशानियों का सामना न करना पढ़े! 

बाक्स

वहीं इस दौरान  बुशहर बागवान एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश कायथ ने बताया कि सेब सीजन में बागवानों के साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन बेहतर कार्य करें इसके साथ साथ गाँव गाँव में सेब लेने के लिए कई आड़ती पहुंचते है और बागवानों को अधिक दाम देने का लालच देकर बागवानों के साथ धोखाधड़ी करते है जिसको लेकर उन्होंने एपीएमसी से इस तरह के आढ़तियों पर कार्यवाही करने व निगरानी रखने की मांग की है! उन्होंने बताया कि इसके साथ अदानी व बीजा कंपनियां बागवानों का सेब उनके सीएस्टोर के बाहय पहुंचने के साथ समय पर ले! उनका कहना है कि बागवानों का सेब पहले काफी समय तक बाहर रखा जाता है उसके बाद क्वालिटी चैक करने के बाद कई बागवानों का सेब वापस भेज दिया जाता है! जिससे बागवानों को परेशानियों का सामना न करना पड़ता है! उनकी मांग है कि समय रहते बागवानों के सेब की क्वालिटी चैक की जाए! ताकि बागवानों का सेब समय पर बीक सके! 

बैठक में डीएसपी रामपुर शिवानी महला, तहसीलदार रामपुर जय चंद, तहसीलदार ननखड़ी गुरमीत नेगी, एमएस उद्यान विभाग अश्वनी चौहान, एसडीओ सराहन, एसडीओ ननखरी, एपीएमसी के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर: बैठक में भाग लेते हुए ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *